पटना: रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर शिक्षकों के हित के लिए आंदोलन करने की तैयारी में है. कुशवाहा ने सरकार से शिक्षकों की मांगों पर विचार करने का आग्रह किया. साथ ही आरएलएसपी नेता ने शिक्षकों के हित में सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी.
कुशवाहा की सरकार को चेतावनी- शिक्षकों के हक में सड़कों पर उतरने से परहेज नहीं करेगी RLSP - Chief Minister Nitish Kumar
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि उनके कार्यकाल में इस मामले का निपटारा किया गया था. आखिर किस तरह के सरकारी नियमों के आधार पर लाखों नौजवान शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई.
उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा सुप्रीमो
बिहार के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से अपील
पूर्व केंद्रीय मंत्री का कहना है कि उनके कार्यकाल में इस मामले का निपटारा किया गया था. आखिर किस तरह के सरकारी नियमों के आधार पर लाखों नौजवान शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री से अपील करते हुए कहा कि दोनों केंद्र सरकार को शिक्षकों के स्थिति से अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि वे खुद भी शिक्षकों के हित के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे.