पटना:विशेष राज्य के दर्जे के साथ जातीय जनगणना ( Bihar Politics On Caste Census ) के मुद्दे पर बिहार में लंबे समय से सियासत होता रहा है और आज फिर यह मुद्दा चर्चा में है. दरअसल, जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) को फैसला लेने के लिए ऑफर दिया है और कहा है कि हम आपके साथ हैं.
जगदानंद सिंह के ऑफर पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) ने कहा है कि आरजेडी ने कोई नई बात नहीं की है. पहले भी उनका दोनों मुद्दे पर समर्थन है. ऐसे में फिर से समर्थन देने के लिए उनको धन्यवाद लेकिन बिहार में कोई खेला होने वाला नहीं है. बीजेपी से भी उम्मीद है कि समर्थन उनका मिलेगा.
जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ये भी पढ़ें- जाति.. साथी और राजनीति, बिहार में शुरू हुई 'ऑफर' POLITICS.. 'चक्रव्यूह' में BJP
जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जगदानंद सिंह ने जो समर्थन देने की बात कही है तो आरजेडी का यह तो पुराना स्टैंड है, कुछ भी नया नहीं है. आरजेडी के साथ सभी दलों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में दोनों मुद्दे पर समर्थन अपना जताया है और जातीय जनगणना को लेकर तो प्रधानमंत्री से भी शिष्टमंडल मिला है. आरजेडी फिर से समर्थन देने की बात कही है तो इसके लिए उन्हें धन्यवाद है.
ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना के मुद्दे पर राजद और कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- 'NDA में सीएम की नहीं गल रही दाल'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा है कि केंद्र नहीं कराएगी तो बिहार सरकार जातीय जनगणना कराएगी और उसके लिए बातचीत चल रहा है. आरजेडी के नेता खरमास के बाद खेला होने की बात कर रहे हैं, इस सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. कोई खेला होने वाला नहीं है और जगदानंद सिंह ने तो ऐसा कुछ कहा भी नहीं है.
ये भी पढ़ें- RJD का नीतीश कुमार को खुला ऑफर, 'BJP को छोड़िए.. जातीय जनगणना पर हम देंगे साथ'
'बीजेपी भी दोनों मुद्दे पर हमेशा साथ रही है. विधानसभा से सर्वदलीय प्रस्ताव पास जब हुआ था, तब बीजेपी भी उसमें शामिल थी. प्रधानमंत्री से शिष्टमंडल जातीय जनगणना के मुद्दे पर मिला तो बीजेपी के भी नेता उसमें थे, अब यदि बीजेपी का रुख बदलता है तो यह उनका मामला होगा. हालांकि अभी तक ऑफीशियली कोई रुख बदलने की बात सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि बीजेपी साथ देगी.'- उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बता दें कि विशेष राज्य और जातीय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी खुलकर नीतीश कुमार का समर्थन नहीं कर रही है. यही कारण है कि आरजेडी इसका फायदा उठाना भी चाहती है. हालांकि जदयू के नेता फिलहाल फूंक-फूंक कर ही बोल रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP