पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की बात कह रहे हैं. पिछले दिनों दिल्ली में चार दिनों तक दौरा किया और कई नेताओं से मुलाकात भी की. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर उससे पहले पटना आए थे और नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी और लालू यादव से भी मुलाकात की थी, लेकिन अब केसीआर राष्ट्रीय पार्टी बनाने की बात कर रहे हैं.
विपक्ष की एकजुटता के लिए शर्त नहीं: इसको लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर अभी प्रयास हो रहा है (Upendra Kushwaha unity of opposition is going on). प्रक्रिया चल रही है. ऐसा नहीं है कि फाइनल हो गया हो. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सब कुछ प्रोसेस में है बातचीत चल रही है अभी कुछ दिन इंतजार कीजिए. वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी ने स्पष्ट रूप से प्रस्ताव पास किया है कि हम विपक्ष की एकजुटता के लिए शर्त नहीं रखेंगे कि प्रधानमंत्री पद का अमुक व्यक्ति उम्मीदवार होगा तभी हम एकता करेंगे.