पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) ने कहा है कि जातीय जनगणना ( Caste Census ) का प्रकाशन जरूरी है, जब भी जनगणना हो उसमें जाति का जिक्र होना जरूरी है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में कहा है कि जातीय जनगणना नहीं होगा, उसी पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह पता चलना जरूरी है कि ओबीसी कितने हैं, क्योंकि योजना तभी सही ढंग से बन सकता है जब उनकी संख्या का पता चले. केवल मैं ही यह नहीं कह रहा हूं. सुप्रीम कोर्ट तक ने इस बात पर जोर दिया है.
ये भी पढ़ें- अब उपेन्द्र कुशवाहा ने छेड़ा बिहार में अफसरशाही का राग, बोले- हां लोगों में नाराजगी है
'ओबीसी और अन्य जातियां, जिन्हें आरक्षण मिला है उनकी संख्या का पता चलना जरूरी है. जिससे उनके लिए विकास की योजना सही ढंग से बनाया जा सके और यह नहीं होने से उन्हें नुकसान हो रहा है. नीतीश कुमार ने भी कई बार बयान दिया है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. विधानसभा में भी इसका प्रस्ताव पास करा कर केंद्र को भेजा गया था.'- उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष