बिहार

bihar

ETV Bharat / city

उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर तंज- अजूबा मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार - nitish kumar

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा के मुद्दे पर 26 नवंबर से आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि जब जमीन निजी लोगों की है, पैसा केंद्र सरकार का है तो आखिर राज्य की सरकार को केंद्रीय विद्यालय खोलने में क्या परेशानी है.

उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, RLSP

By

Published : Nov 24, 2019, 6:41 PM IST

पटना: कांग्रेस के जन वेदना मार्च में पुलिस के लाठीचार्ज की रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने निंदा की. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग क्या विरोधी, क्या आम जनता किसी के विरोध को भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सच्चाई का आईना देखने पर घबरा जाते हैं.अब उनकी सत्ता जाने वाली है इसलिए वे और ज्यादा बौखलाहट में इस तरह का कदम उठा रहे हैं. उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है, अजूबा मुख्यमंत्री है वे.

शिक्षा के मुद्दे पर आमरण अनशन करेंगे कुशवाहा
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा के मुद्दे पर 26 नवंबर से आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा राज्य के गरीब परिवारों से आने वाले बच्चों के लिए खोले जाने वाले केंद्रीय विद्यालय का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विरोध कर रहे है. उन्होंने कहा कि जब जमीन निजी लोगों की है, पैसा केंद्र सरकार का है तो आखिर राज्य की सरकार को केंद्रीय विद्यालय खोलने में क्या परेशानी है. इस अनशन के लिए महागठबंधन के तमाम दलों से समर्थन मिल रहा है.

उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, RLSP

राज्य सरकार पर साधा निशाना
कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार से बार-बार अनुरोध करने के बाद भी अब मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. राज्य सरकार के रवैए में परिवर्तन के लिए पार्टी की ओर से आंदोलन भी किए गए थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उपेंद्र कुशवाहा के अनशन से पहले राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से भी मिलने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details