पटनाः बिहार में शराबबंदी को लेकर जदयू ने साइकिल यात्रा निकाली (Cycle Rally for Awareness of Liquor Ban). पटना के कारगिल चौक पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर इसे वैशाली के लिए रवाना किया. जदयू के प्रदेश सचिव कमाल परवेज के नेतृत्व में 40 सदस्यों की टीम साइकिल चलाते हुए वैशाली पहुंचेगी. इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जागरुकता के लिए पार्टी की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- समाज सुधार अभियान: गोपालगंज में बोले CM नीतीश- शराबबंदी के बावूजद हर साल 2 करोड़ टूरिस्ट आते हैं बिहार
'बिहार में शराबबंदी कानून की जागरुकता के लिए साइकिल रैली निकाली गई है. पार्टी की तरफ से यह अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के लिए यात्रा कर रहे हैं. पार्टी के नेता भी उनका साथ दे रहे हैं. यह एक बड़ा अभियान है. पार्टी के लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.'-उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड
उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि सहयोगी पार्टी बीजेपी विशेष राज्य का दर्जा के मुद्दे पर अलग है. दूसरे राज्यों में सब एक साथ मिलकर आवाज उठाते हैं. इसलिए विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर सब को एक साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून के लिए जागरुकता जरूरी है.
उपेंद्र कुशवाहा ने जागरुकता साइकिल रैली को दिखायी हरी झंडी बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ समाज सुधार अभियान (CM Nitish kumar Samaj Sudhar Abhiyan) के लिए यात्रा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पार्टी के नेता भी शराबबंदी को लेकर अपने-अपने तरीके से जागरुकता अभियान चलाने में लगे हैं. जदयू के प्रदेश सचिव कमाल प्रवेश के नेतृत्व में 40 सदस्यों की टीम आज पटना से वैशाली साइकिल यात्रा कर रही है. साइकिल यात्रा को जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रवाना किया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बड़ा अभियान है और पार्टी के लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान यात्रा पर सवाल खड़ा करने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि क्या चाहते हैं कि शराब सब जगह पहुंचा दिया जाए.
इसे भी पढ़ें : समाज सुधार यात्रा: गोपालगंज में बोले CM नीतीश- 'शराबकांड याद है न.. पियोगे तो मर जाओगे'
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP