कानपुर/पटना :चोर को पकड़ने कानपुर से बिहार गई पुलिस टीम पर चोर की पत्नी और उसके बेटे कुत्ता छोड़ दिया. जहां कुत्ते के हमले में दारोगा जख्मी हो गए. मामला बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाने की है. गोपालपुर मुहल्ले में चोरी के मामले में आरोपी संजय अग्रवाल उर्फ संजय गुप्ता को अरेस्ट करने के लिए यूपी से कानपुर सेंट्रल से जीआरपीएफ की एक टीम पहुंची थी. पक्की सूचना के बाद टीम छापेमारी करने पहुंची तो टीम पर ही हमला हो गया.
ये भी पढ़ें - VIDEO: बेगूसराय में नाइटी पहनकर चोरी, 40 लाख नगद और जेवरात ले उड़े चोर
दारोगा पर छोड़ा कुत्ता : पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि संजय अग्रवाल अभी घर पर ही है. जैसे ही टीम उसके घर गिरफ्तार करने पहुंची. आरोपी संजय अग्रवाल की पत्नी और बेटे ने जीआरपी दारोगा अब्बास हैदर के ऊपर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया. जहां कुत्ते के काटने से दारोगा जख्मी हो गए. यही नहीं आरोपी की पत्नी और बेटे ने पत्थर चलाना भी शुरू कर दिया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस (बिहार पुलिस)को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने 3 लोग को गिरफ्तार कर लिया.
दारोगा का सिर भी फोड़ा :अस्पताल में दारोगा अब्बास हैदर ने बताया कि हम स्थानीय पुलिस के साथ गोपालपुर में संजय अग्रवाल के घर छापेमारी करने गए थे. हमने जैसे संजय को अरेस्ट किया. संजय की पत्नी ने पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इस पत्थरबाजी की वजह से दारोगा सिर फट गया. वहीं, संजय के बेटे ने अपने कुत्ते को छोड़ दिया. कुत्ते ने कई जगह काटा.
जीआरपी प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि लगभग 2 से 3 महीने पहले इस्लामपुर से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस मैं बैठे शातिर चोर संजय ने पास की सीट में बैठे मुकेश पांडे के बैग से नकदी व जेवर मिलाकर कुल 12 लाख रुपए चोरी कर लिए थे. सीसीटीवी फुटेज से पहचान हुई थी और उसी के आधार पर जीआरपी पुलिस के दारोगा संजय को गिरफ्तार करने बिहार गए हुए थे. जहां पर संजय की पत्नी और बेटे ने उनके ऊपर पहले अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया और उसके बाद पत्थर चलाएं. उन तीनों को ही बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच के बाद चोर संजय को कानपुर लाया जा रहा है.