पटना:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) का ऐलान हो चुका है. बिहार एनडीए की सहयोगी जेडीयू भी यूपी में किस्मत अजमाना चाहती है. बीजेपी से गठबंधन कर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन गठबंधन को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं है. बीजेपी इस मुद्दे पर खामोश है तो जेडीयू अल्टीमेट पर अल्टीमेट दे रही है, बीजेपी है कि कुछ सुनने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें- UP Assembly Election : अयोध्या से ही लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, औपचारिक घोषणा बाकी
दरअसल, मंगलवार को जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ( JDU Leader KC Tyagi ) ने कहा था कि सभी दल अब चुनाव के लिहाज से सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप देने में जुटे हैं. ऐसे में NDA में भी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी कर चुकी है. पार्टी की इच्छा है कि यूपी के अंदर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ें, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक बात नहीं हो पाई है.
'यूपी चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता आरसीपी सिंह और बीजेपी नेता अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत भी हुई है. अब जल्द से जल्द सीट बंटवारे को लेकर फैसला लेने का वक्त आ गया है. अगर जल्द तय नहीं हुआ तो चुनिंदा सीटों पर जेडीयू अकेले चुनाव लड़ेगी. इस पर कोई बात नहीं हुई तो जेडीयू खुद निर्णय लेगी. - केसी त्यागी, प्रधान महासचिव, जेडीयू
ये भी पढ़ें-JDU मुख्यालय में अगले आदेश तक सभी कार्यक्रम स्थगित, बड़ी संख्या में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता संक्रमित