पटना:बिहार में होली पर पहुंचे प्रवासी अब वापस लौट रहे हैं. बिहार से अन्य प्रदेशों की ट्रेनोंमें काफी भीड़ देखने को मिल रही है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन (Special Train From Bihar) शुरू किया है. इसी कड़ी में खगड़िया, बरौनी, शाहपुर, पटोरी हाजीपुर के रास्ते सोमवार यानी 28 मार्च से सहरसा से अमृतसर के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway CPRO) के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-पटना से आनंद विहार, टाटा और सियालदह से गोरखपुर के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन
सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन:पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर खगड़िया-बरौनी-मुरादाबाद-लुधियाना-जलंधर सिटी के रास्ते सोमवार को यानी 28 मार्च सहरसा से अमृतसर के लिए गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अमृतसर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. ये स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को सहरसा से 08.45 बजे खुलकर 09.01 मिनट पर सिमरी बख्तियारपुर, 09.11 बजे कोपरिया, 10.03 बजे मानसी, 10.15 बजे खगड़िया, 10.34 बजे लखमिनिया, 10.54 बजे बेगुसराय, 11.25 बजे बरौनी ,11.54 बजे बछवारा, 12.09 बजे विद्यापतिधाम, 12.21 बजे मोहिउद्दीननगर, 12.36 बजे शाहपुर पटोरी.