पटना: बिहार में अनलॉक-6 (Unlock 6) की घोषणा कर दी गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बच्चों के स्कूलों को खोलना है. साथ ही प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिग मॉल भी खुलेंगे.
ये भी पढ़ें-Corona Effect: करोड़ों के नुकसान से कारोबारी परेशान, सरकार से की हफ्ते में 5 दिन दुकान खोलने की मांग
नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, 'कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है. नौंवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी.
दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा, 'कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे. सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी. प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिग मॉल भी खुलेंगे.'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी. लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-इस बार अनलॉक के लिए प्रभावी रणनीति जरूरी : स्वास्थ्य विशेषज्ञ
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक में स्कूल खोलने का बड़ा फैसला लिया गया है. 7 अगस्त से 25 अगस्त तक अनलॉक 5 लागू रहेगा और उसमें जो प्रमुख फैसले लिए गए हैं. उसको लेकर मुख्य सचिव गृह सचिव और डीजीपी ने मीडिया को जानकारी दी. नवमी कक्षा से बारहवीं तक स्कूल 7 अगस्त से खोले जाएंगे. एक से आठवीं तक 50 प्रतिशत के साथ 16 अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे. कोचिंग संस्थान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे.
सभी दुकान अब साप्ताहिक बंदी के साथ प्रतिदिन खोले जाएंगे. 7:00 बजे तक दुकान खोले जा सकेंगे. मॉल और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 7:00 बजे तक खोले जा सकेंगे. सार्वजनिक वाहन 100 प्रतिशत क्षमता के साथ अब संचालन होगा. सार्वजनिक कार्यक्रम पर अभी भी रोक रहेगा. धार्मिक स्थल 25 अगस्त तक बंद रहेंगे.