पटना:बिहार(Bihar) में 16 नवम्बर से अनलॉक-8 (Unlock-8) लागू हो रहा है. अनलॉक 8 में डीजे और बारात जुलूस पर अभी भी प्रतिबंध रहेगा. सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन के लिए जिला प्रशासन से पहले अनुमति लेनी होगी. सभी धार्मिक स्थल समान रूप से खुले रहेंगे. वहीं, सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट और खाने की दुकान 50% की क्षमता के साथ सामान्य रूप से खुलेंगे. विवाह आयोजन की सूचना 3 दिन पहले स्थानीय थाने को देनी होगी. अनलॉक आठ 1 सप्ताह के लिए होगा.
ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग में 'वैक्सीनेशन' से बढ़ी बिहार की 'इम्यूनिटी', तीसरे लहर की आशंका कम लेकिन सावधानी जरूरी
बता दें कि अनलॉक 7 आज समाप्त हो रहा है. अनलॉक 8 में जांच के साथ टीकाकरण (Corona Vaccination) पर भी विशेष जोर दिया गया है. बाहर से आने वाले लोगों की जांच का निर्देश दिया गया है. विशेष रूप से उन राज्यों में जहां कोरोना के मामले अधिक है, वहां से बिहार आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी. राज्य की सीमा, रेलवे स्टेशनों , हवाई अड्डों पर रैपिट एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था है.