पटना:अनलॉक-5 (Unlock-5) के तहत 16 अगस्त के प्रदेश के स्कूलों School In Bihar) में कक्षा एक से आठवीं तक के क्लासेज खुल रहे हैं. सरकार ने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को खोलने के लिए जरूरी गाइडलाइन (Guideline) भी जारी किए हैं. इसके तहत सभी स्कूलों को गेट पर ही सैनीटाइजर (Sanitizer) और थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) की व्यवस्था करानी होगी.
ये भी पढ़ें-जल्द ही पार्कों को दिनभर खोलने पर अंतिम फैसला लेगी सरकार: नीरज सिंह 'बबलू'
बिना मास्क के बच्चों को स्कूल परिसर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा और 1 दिन में एक क्लास के 50 प्रतिशत बच्चों को ही क्लासेज के लिए बुलाया जाएगा. इसके अलावा स्कूल बस में भी सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है. स्कूल बस की खिड़की खुली रहनी चाहिए.
सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप पटना के लगभग सभी प्राइवेट स्कूलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सीबी सिंह ने बताया कि 16 अगस्त से स्कूल कक्षा 1 से 8 तक के लिए खुल रहे हैं. बच्चों को स्कूल जाने के लिए बाध्य नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार में आज से Unlock-5: स्कूल, मॉल, सिनेमा हॉल सब खुल गए.. लेकिन इन पर प्रतिबंध जारी
'स्कूल गेट पर सैनिटाइजर के साथ-साथ मास्क की भी व्यवस्था की जा रही है. बच्चे का मास्क गंदा हो गया या फिर गिर गया तो उसे दूसरा मास्क दिया जाएगा. सभी बच्चों को अपने साथ एक छोटा सैनिटाइजर का बोतल और अपना वाटर बोतल लेकर आना अनिवार्य किया गया है. स्कूल में लंच शेयरिंग और वाटर बोतल शेयरिंग पर पूरी तरह रोक रहेगी और इसको लेकर शिक्षक भी लगातार निगरानी करेंगे.': डॉ सीबी सिंह, अध्यक्ष, इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन
'जो बच्चे स्कूल नहीं आ पाएंगे उनके लिए क्लास रूम की पढ़ाई की स्कूल के ऐप के माध्यम से लाइव व्यवस्था रहेगी. बच्चे घर बैठे लाइव क्लास रूम पढ़ाई समझ सकेंगे. अधिकांश स्कूल अब ऑनलाइन क्लासेज चलाने के मूड में नहीं है. ऐसे में अगस्त के अंत तक यह ऑनलाइन की व्यवस्था जारी रहेगी और उसके बाद ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में आगे का निर्णय लिया जाएगा.' : सीबी सिंह, अध्यक्ष, इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन
ये भी पढ़ें-महामारी के फिर से पैर पसारने के संकेत, केरल, पूर्वोत्तर के राज्य शीर्ष पर
डॉ सीबी सिंह ने कहा कि स्कूलों में 7 अगस्त से ही कक्षा 9वीं से ऊपर के क्लासेस चल रहे हैं. ऐसे में सभी स्कूलों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था पहले से ही करा ली गई है. सभी स्कूल कोरोना के बाद से साफ-सफाई और हाइजीन पर विशेष ध्यान रख रहे हैं.