पटनाःराजधानी पटना के अतिसुरक्षित एनआईटी घाट ( NIT Ghat Patna) पर एसिड से जली अज्ञात महिला का शव (Unknown Woman Dead Body Found In Patna) मिला. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाना की पुलिस (Pirbhor Police Station Area) मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. प्रारंभिक जांच में पुलिस किसी अन्य जगह से गंगा में बह कर एनआईटी घाट पर आने की बात कर रही है.
पढ़ें- सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार
आखिर कौन है महिलाःहालांकि एनआईटी घाट के किनारे मिला शव कई दिनों का लग रहा है. शव खराब हो चुका है. अभी तक यह पता नहीं चला है कि मृत महिला कौन है. एसिड से चेहरा जला कर उसकी हत्या कर क्या छुपाने का प्रयास किया जा रहा है. हत्या के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद है कोई अन्य कारण. शव के पहचान होने और पुलिस जांच के बाद ही मामले की खुलासा हो पायेगे.