बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना पहुंचते ही RCP ने दिखाये तेवर, बोले- 'काहे परेशान हैं.. आइये न.. सब बोलेंगे' - ईटीवी न्यूज

जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पटना पहुंच चुके हैं. हालांकि उनके दौरे पर अस्वाभाविक कुछ नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा के साथ जेडीयू के समझौते को लेकर जिस प्रकार से उनकी ही पार्टी के नेताओं ने आरसीपी सिंह पर आरोप लगाये थे, उसके चलते यह दौरा काफी अहम हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

RCP
RCP

By

Published : Feb 11, 2022, 7:59 AM IST

पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) को लेकर प्रथम चरण का मतदान हो गया. पार्टियों में जोड़तोड़ और गुणा भाग का काम पूरा हो गया है. शेष चरणों के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है. इधर, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में अभी भी सरगर्मी और उठापटक जारी है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण जेडीयू है. यूपी चुनाव में भाजपा और जेडीयू में सहमति (Alliance between BJP and JDU in UP elections) नहीं होने को लेकर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) अपनी ही पार्टी में निशाने पर हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh), उपेंद्र कुशवाहा समेत कुछ अन्य नेताओं में दोनों दलों में सहमति नहीं बनने को लेकर इशारों में ही आरसीपी सिंह पर सवाल (JDU leaders allegations) खड़ा किया था.

इन नेताओं को कहना था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठजोड़ की जिम्मेदारी आरसीपी सिंह को दी गई थी. गठबंधन क्यों और कैसे नहीं हुआ, इसका जवाब आरसीपी सिंह को देना चाहिए. इन नेताओं का यह भी कहना है कि आरसीपी सिंह यदि सही समय पर उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी को सूचित कर देते तो जेडीयू को तैयारी का ज्यादा वक्त मिलता. पार्टी और अधिक सीटों पर चुनाव लड़ती लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जेडीयू को इससे नुकसान हुआ.

ये भी पढ़ें: शिवानंद तिवारी को रास नहीं आई PM से CM नीतीश की तारीफ.. तो JDU ने कहा- खुद वंशवाद के प्रतीक

अब आरसीपी सिंह पटना पहुंच चुके हैं. समझा जा रहा है कि वे अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देंगे. आज, शुक्रवार को उन्होंने एक प्रेस वार्ता (RCP Singh press conference in Patna) बुलाई है. इससे काफी अहम राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है. समझा जा रहा है कि वे अपने ऊपर उठाये जा रहे तमाम सवालों के जवाब दे सकते हैं. जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं की इस प्रेस वार्ता पर निगाहें टिकी हुई हैं.

बता दें कि जैसे ही दिल्ली से आरसीपी सिंह पटना पहुंचे, एयरपोर्ट पर पहले से भारी संख्या में मौजूद उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं व नेताओं ने आरसीपी सिंह का फूल-माला व गुलदस्ते से स्वागत किया. आरसीपी सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि आइए न, सब बोलेंगे, काहे परेशान हैं. जदयू कार्यकर्ताओं का मान करने वाली पार्टी है. यही हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सिद्धांत है.

ये भी पढ़ें: PM के मुंह से CM की तारीफ सुन गदगद हुए जेडीयू नेता, फिर कहा- 'देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान'

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माना है कि नीतीश कुमार सही मायने में समाजवादी नेता हैं. बाकी लोग समाजवादी के नाम पर परिवारवादी हैं. इससे सभी नेताओं को सीख लेनी चाहिए. आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबके नेता हैं और जदयू के सभी कार्यकर्ता उनका परिवार है. उन्होंने कहा कि जदयू के संस्थापक जार्ज व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जार्ज साहब व नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया और अपने परिवार को आगे नहीं किया.

ये भी पढ़ें:'RJD में पद तो परिवार से बाहर नहीं जाएगा, कम से कम संपत्ति का अधिकार तो दूसरों को सौंप दें'

इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार,चंदन कुमार सिंह, जदयू के वरीय नेता कन्हैया सिंह, श्याम पटेल, विशन कुमार बिट्टू, संतोष महतो, प्रगति मेहता, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, अजंनी कुमार, अशोक वर्मा, डॉ. ललित, प्रमिला प्रजापति, नीतीश कुमार टनटन, विजय शर्मा, उपेन्द्र विभूति सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत किया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details