पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज (ESIC Hospital) का शनिवार की शाम केंद्रीय श्रम संसाधन एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली (Union Minister Rameshwar Teli) ने निरीक्षण किया. इस दौरान बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा एवं स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : उपचुनाव: तारापुर- कुशेश्वरस्थान में 49.59% मतदान, 114 पोलिंग बूथ पर सिर्फ महिलाओं ने की वोटिंग
केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली के ईएसआईसी अस्पताल पहुंचने पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सौम्या चक्रवर्ती ने बुके और अंग वस्त्र से उनका स्वागत किया. जिसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा एवं स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने अस्पताल परिसर का जायजा लिया. वहीं, अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी केंद्रीय राज्य मंत्री ने मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
वहीं, ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सौम्या चक्रवर्ती ने केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली को अस्पताल में चल रहे तमाम सुविधाओं के बारे में बारीकी से बताया. बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे रामेश्वर तेली को अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज की डिजाइन एवं स्ट्रक्चर के बारे में बताया.