बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय- 'राहुल गांधी की बातें.. झूठ का पुलिंदा'

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं वह संवेदनहीन और झूठ का पुलिंदा है. अब भी यूक्रेन में भारतीय फंसे हैं. केंद्र सरकार छात्रों को वापस लाने की कवायद में जुटी है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

By

Published : Mar 7, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 3:12 PM IST

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi)के बयान परभाजपा ने पलटवार किया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) ने कहा है कि राहुल गांधी अनर्गल विलाप कर रहे हैं. वे जो कह रहे हैं, वह संवेदनहीन और झूठ का पुलिंदा है. अभी भी बड़ी संख्या में भारतीय यूक्रेन में फंसे (Indians stranded in Ukraine) हैं. केंद्र सरकार छात्रों को वापस लाने की कवायद में जुटी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के प्रयास को नाकाफी करार दिया था.

यूक्रेन में फंसे लोगों लाने में सरकार तत्पर:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि यूक्रेन संकट का व्यापक असर भारत पर भी पड़ रहा है. यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय फंसे हैं. भाजपा की ओर से कहा गया है कि राहुल गांधी भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. यूक्रेन से बड़ी संख्या में भारतीय वापस आ चुके हैं. जो बच्चे वहां हैं, उन्हें भी वापस बुलाया जा रहा है. राहुल गांधी के ट्वीट को कोई मतलब नहीं. वह झूठ के अलावा कुछ नहीं है. उनकी समझदारी ही वैसी है. पूरे देश के लोग देख रहे हैं. वे पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से लौटे गोपालगंज के मोहित ने सुनाई दास्तां, 'जूठन खाकर व फेंके हुए बोतल में पानी पीकर बचाई जिंदगी'

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढ़ी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र की सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लगातार वापस ला रही है. जल्द ही सभी को वापस बुला लिया जाएगा. भारत की साख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस कदर बढ़ी है कि भारत के झंडे का इस्तेमाल हमारे पड़ोसी देश के छात्र भी कर रहे हैं. यह पीएम मोदी की शख्सियत का ही कमाल है.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसी एमबीबीएस की छात्रा पूजा सकुशल लौटी घर, बेटी को देखते नम हुईं माता-पिता की आंखें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 7, 2022, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details