पटना:बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Elections) को लेकर हाई कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. भाजपा और जदयू के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला (Nityanand Rai attack on cm nitish) बोला. उन्होंने कहा कि दम है तो चुनाव के मैदान में आकर देख लें. अपनी ताकत का उनको अंदाजा हो जाएगा. वहीं नीतीश कुमार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के इशारे पर मुख्यमंत्री अति पिछड़ा विरोधी कार्य कर रहे हैं. उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के कभी हितैषी नहीं रहे हैं CM नीतीश- निखिल आनंद
भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं नीतीश:भाजपा दफ्तर में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार पर (Nityanand Rai Attack On Cm Rgarding Bihar Municipal Elections) चौतरफा हमला बोला नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ों को आरक्षण देने के सवाल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र मध्यप्रदेश राज्य ने कमेटी का गठन किया लेकिन नीतीश कुमार पुराने कानून का हवाला देकर मामले को उलझा रहे हैं.