पटना: 'बिहार के मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद', ऐसा केंद्रीय परिवहन और सड़क निर्माण मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा है. मौका था बिहार में पटना और भोजपुर जिले के बीच सोन नदी पर बने कोईलवर पुल के 3 लेन के उद्घाटन का. इस पुल का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया. उद्घाटन समारोह में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे. अपने संबोधन में गडकरी ने कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोगों का नाम लेना शुरू किया तो तारकिशोर को बिहार का मुख्यमंत्री कह दिया.
ये भी पढ़ें: BJP का भूल सुधार! फजीहत के बाद बदला पोस्टर, PM मोदी के साथ CM नीतीश को दी जगह
'मेरे सहयोगी आदरणीय आर के सिंह जी, दूसरे सहयोगी अश्विनी कुमार जी, मेरे विभाग के मंत्री डॉ. वी के सिंह जी, बिहार विधान परिषद के चेयरमैन अवधेश नारायण सिंह जी, बिहार के मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जी, हमारी उपमुख्यमंत्री श्रीमति रेणु देवी जी.' इसके बाद उन्होंने अन्य अतिथियों के नामों का उल्लेख किया लेकिन तब तक लोगों में मुख्यमंत्री के नाम को चर्चा शुरू हो गयी थी. लोग इसे लेकर अपनी-अपनी दलील दे रहे थे. कुछ लोग हैरान थे क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री के नाम लेकर इस प्रकार की स्थिति गले नहीं उतर रही थी. केंद्रीय मंत्री अपना संबोधन जारी रखे हुए थे. केंद्र सरकार के कार्यों का लेखाजोखा लोगों के सामने रख रहे थे.
केंद्रीय मंत्री वर्जुअली इस कार्यक्रम से जुड़े थे और वहीं से भाषण दे रहे थे. इसलिए पास में ऐसा कोई बैठा भी नहीं था तो इस गलती के बारे में उनको बता सके. लोग हैरान थे कि क्या गडकरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में जानकारी नहीं है. माना जा रहा है गडकरी जैसे सीनियर नेता की ओर की ओर से की गई ये गलती महज संयोग नहीं है.