पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) आज पटना पहुंचे. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी ने उनसे मुलाकात कर आम बजट में अल्पसंख्यकों के लिए प्रस्तावित योजना को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. इस बार भी वैसे 800 नये पॉकेट को चिह्नित किया जायेगा जहां पर अल्पसंख्यकों की आबादी करीब 25% है. केंद्र सरकार ने वहां पर कौशल विकास योजना सहित कई योजनाएं चलाकर अल्पसंख्यकों के कल्याण करने के बारे में विचार किया है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अल्पसंख्यकों का कल्याण कर रही है. पिछली सरकारों की तरह नहीं जहां उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जाता था. सिंह ने कहा कि मदरसों में अब कंप्यूटर की भी पढ़ाई होगी. हमारी सरकार यह चाहती है कि मदरसे में कंप्यूटर की पढ़ाई (computer education in Madrasa) हो यानी एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में विज्ञान हो. राष्ट्रकवि दिनकर ने भी अपनी कविता ने इस बात को कहा था की विज्ञान और धर्म साथ-साथ चलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: इनसाइड स्टोरी: तेजप्रताप की बेरुखी से बैकफुट पर लालू, टल सकती है तेजस्वी की ताजपोशी