पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री व भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर जनसंख्या नियंत्रण (Giriraj Singh On Population Control Law) पर अपनी बात रखी है. विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता (Worls Population Day) है. इस मौके पर गिरिराज सिंह ने केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत में जनसंख्या दर बेतहाशा बढ़ रही है. जिस पर नियंत्रण करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: कानून से नहीं होगा जनसंख्या पर नियंत्रण, बोले नीतीश कुमार- चीन का हाल देखिए
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा- ''बढ़ती आबादी भारत के संसाधनों, सामाजिक समरसता और विकास को दीमक की तरह खा रही है. जरूरत है ऐसे जनसंख्या नियंत्रण कानून की जो सभी धर्मों पर समान रूप से लागू हो और 8-8/10-10 बच्चे पैदा करने वाली विकृत मानसिकता पर भी अंकुश लगे." उन्होंने कहा कि अगर देश में जनसंख्या गति नहीं रुकी तो भारत विश्व के मुकाबले पिछड़ जाएगा.
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि, आज विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर पूरी दुनिया सतर्कता जनसंख्या दिवस मना रही है. भारत के अंदर सुरसा की तरह जनसंख्या की गति बढ़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि, अगर मैं चीन और भारत की तुलना करू तो 1978-79 में चीन की जनसंख्या हमसे कहीं ज्यादा थी, लेकिन आज ये उलटा हो रहा है. आज एक मिनट में चीन 10 बच्चे तो भारत एक मिनट में 30 बच्चे पैदा कर रहा है. जनसंख्या की ये रफ्तार एक बड़े कानून से ही रुक सकती है.