पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अनुच्छेद 370 के मामले में विपक्ष के स्टैंड पर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि कोई पार्टी या नेता क्या रुख अपना रहे हैं. उसका अब कोई मतलब नहीं रह गया है. धारा 370 कश्मीर के विकास के लिए सबसे बड़ी बाधा थी और आज वह विरोध दूर हो चुका है. अब कश्मीर का विकास तय है.
'मोदी सरकार ने देशवासियों का सपना पूरा किया, स्विट्जरलैंड की तरह करेंगे विकसित' - section 370 biggest obstacle for development of Kashmir
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कश्मीर में क्षमता है कि उसे स्विट्जरलैंड बनाया जा सके. हमारी सरकार स्विट्जरलैंड की तरह ही उसे विकसित करेगी.
'स्विट्जरलैंड की तरह विकसित होगा कश्मीर'
गिरिराज सिंह ने कहा कि कश्मीर में क्षमता है कि उसे स्विट्जरलैंड बनाया जा सके. हमारी सरकार स्विट्जरलैंड की तरह ही उसे विकसित करेगी. धारा 370 हटने के बाद विकास की गति काफी तेज होगी. हमारा यह विश्वास है कि कश्मीर काफी विकसित हो सकता है. धारा 370 खत्म होने के बाद वहां के नागरिकों को काफी राहत मिली है. काफी वक्त तक उन्हें दबा कर रखा गया था.
'मोदी सरकार ने देशवासियों का सपना पूरा किया'
केंद्रीय मंत्री ने गिरिराज सिंह ने कहा कि कोई भी दल अब कितना भी विरोध करें लेकिन भारत की जनता का काफी लंबे वक्त से इस फैसले का इंतजार कर रही थी. नरेंद्र मोदी सरकार ने देशवासियों का सपना पूरा किया.