बिहार

bihar

ETV Bharat / city

23 अप्रैल को बिहार दौरे पर आएंगे अमित शाह, आरा में आजादी के अमृत महोत्सव में करेंगे शिरकत - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार (Union Home Minister Visit to Bihar) आएंगे. वो 23 अप्रैल को आरा में आजादी के महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक बैठक भी की है. गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी विधायकों में खासा उत्साह है. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Mar 25, 2022, 4:40 PM IST

पटना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) अगले महीने बिहार दौरे पर आएंगे. वो आरा में वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से भी गृहमंत्री अमित शाह मुलाकात भी कर सकते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP State President Sanjay Jaiswal) ने आज गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक बैठक भी की. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी विधायकों में भी जिज्ञासा देखने को मिल रही है. बीजेपी विधायक अरुण शंकर ने कहा कि हम लोगों को भी जानकारी मिली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहबिहार आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर पहुंचा लोकतंत्र : शाह

'अमित शाह का दौरा गैर राजनीतिक होगा':'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर आज बैठक की है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आरा में 23 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. 1857 के स्वतंत्रता सेनानीवीर कुंवर सिंह के स्थली जगदीशपुर में 23 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. वो आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेंगे. गृह मंत्री आरा और बिहार के लोगों को धन्यवाद देने आ रहे हैं. यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक कार्यक्रम होगा.'- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

केंद्रीय गृह मंत्री का बिहार दौरा: 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहबिहार आने वाले हैं. 23 मार्च को उनका कार्यक्रम है. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से जानकारी हम लोगों को नहीं दी गई है. लेकिन बिहार के लिए यह बड़ी बात होगी. मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी उनकी मुलाकात हो सकती है. वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी मौजूद रहेंगे. आरा में यह कार्यक्रम होगा.'- अरुण शंकर, बीजेपी विधायक

ये भी पढ़ें-कांग्रेस सरकार में 'आलिया-मालिया-जमालिया' की होती थी घुसपैठ : अमित शाह

ये भी पढ़ें-बसपा की तारीफ में छिपी है शाह की 'त्रिकोणीय' मुकाबले की चाल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details