पटना:केंद्रीय मंत्रिमंडल ( Union Cabinet Expansion ) का आज विस्तार हुआ. कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली. जेडीयू से आरसीपी सिंह तो एलजेपी के पशुपति कुमार पारस ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार: बिहार के नेता फोन की घंटी का कर रहे हैं इंतजार, ललन सिंह और सुशील मोदी पटना में मौजूद
बिहार के आरा से सांसद आरके सिंह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. अब तक वह मोदी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार रहे हैं. जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह और एलजेपी के नेता एवं चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस ने भी कैबिनेट मंत्री के पद की शपथ ली
ये भी पढ़ें-मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज, रेस में आगे ये दिग्गज
इधर मोदी सरकार 2.0 का पहला कैबिनेट विस्तार से पहले कई केंद्रीय मंत्रियों की छुट्टी हो गई है. इसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का भी नाम शामिल है. आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है. खबरों की माने तो उनसे इस्तीफा मांगा गया था. जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से रिजाइन कर दिया है. गौरतलब है कि रविशंकर प्रसाद बिहार के पटना साहिब से सांसद हैं.