बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पिछले 4 सालों में बेरोजगारी दर ने तोड़ा रिकार्ड, 7.58% से बढ़कर पहुंचा 13.80 फीसदी - सीएमआईई

सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 2016 से 2019 के बीच 20 से 44 साल की उम्र सीमा के बीच बेरोजगारी में आशातीत बढ़ोतरी हुई है. 2016 में औसतन ये आंकड़ा 7.58 फीसद था. जबकि 2017 में 6.03, 2018 में 11.25 और साल 2019 में यह आंकड़ा 13.80 फीसदी पर पहुंच गया.

unemployment situation worsens in the country
unemployment situation worsens in the country

By

Published : Jan 27, 2020, 6:20 PM IST

पटना: देश में बेरोजगारी के हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. साल 2019 में सितंबर से दिसंबर के चार महीनों में बेरोजगारी की दर 7.5 फीसदी तक जा पहुंची है. इसके अलावा उच्च श‍िक्ष‍ित तबके में बेरोजगारी दर बढ़कर 60 फीसदी तक पहुंच गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की ओर से जारी आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है. बिहार की बात करें तो दिसंबर 2019 तक बिहार में बेरोजगारी की दर 10.7% तक है. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की एक रिपोर्ट ने अनुमान जताया है कि इस साल बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़कर लगभग 2.5 अरब तक पहुंच जाएगा.

बिहार के हालात बदतर
सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 2016 से 2019 के बीच 20 से 44 साल की उम्र सीमा के बीच बेरोजगारी में आशातीत बढ़ोतरी हुई है. 2016 में औसतन ये आंकड़ा 7.58 फीसद था. जबकि 2017 में 6.03, 2018 में 11.25 और साल 2019 में यह आंकड़ा 13.80 फीसदी पर पहुंच गया.

2016 में बिहार में बेरोजगारी के आंकड़े

पिछले ढाई साल में शिखर पर बेरोजगारी दर
एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि पिछले ढाई साल में बेरोजगारी दर अपने शिखर पर पहुंच गई है. भारत में बेरोजगारी दर फरवरी महीने में बढ़कर ढाई साल में सबसे ऊंचे स्तर पर है. सीएमआई के आंकड़ें बताते हैं कि फरवरी 2019 में बेरोजगारी दर 7.12 फीसदी पहुंच गई. यह सितंबर 2016 के बाद की सबसे ज्यादा है. पिछले साल सितंबर में यह आंकड़ा 5.19 फीसदी था.

2017 में बिहार में बेरोजगारी के आंकड़े

शहरी भारत में बेरोजगारी दर:

  • मई-अगस्त 2017 के बाद लगातार सातवीं बार बढ़ी बेरोजगारी
  • मई-अगस्त 2017 में बेरोजगारी की दर- 3.8 फीसदी
  • ग्रामीण भारत के मुकाबले शहरी भारत में बेरोजगारी की दर ज्यादा
  • 1,74,405 परिवार के राय पर तैयार हुई रिपोर्ट
  • सिंतबर-दिसंबर महीने में शहरी भारत में बेरोजगारी की दर 9 फीसदी
  • शहरों में बेरोजगारी राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा
    2018 में बिहार में बेरोजगारी के आंकड़े

गांवों में बेरोजगारी की दर कम:

  • ग्रामीण भारत में बेरोजगारी की दर कम है
  • देश की बेरोजगारी के कुल आंकड़ों पर ग्रामीण भारत के आंकड़ों का बड़ा असर
  • शहरों में शिक्षित युवओं में बेरोजगारी की दर अपने उच्च्तम स्तर पर
  • 20-24 साल के युवाओं में बेरोजगारी की दर 37 फीसदी है.
  • ग्रेजुएट बेरोजगारों की औसत दर 2019 में 63.4 फीसदी
    2019 में बिहार में बेरोजगारी के आंकड़े

तीन साल में सबसे खाराब हालात:

  • उच्च शिक्षित युवाओं में बेरोजगारी दर 3 साल के मुकाबले सबसे खराब है.
  • 2016 में उच्च शिक्षित युवाओं में बेरोजगारी दर 47.1 फीसदी
  • 2017 में उच्च शिक्षित युवाओं में बेरोजगारी दर 42 फीसदी
  • 2018 में उच्च शिक्षित युवाओं में बेरोजगारी दर 55.1 फीसदी
  • 2019 में उच्च शिक्षित युवाओं में बेरोजगारी दर 63.4 फीसदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details