पटना: बिहार की राजनीति में फिलहाल केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का राज्यसभा टिकट सबसे हॉट टॉपिक (Suspense on RCP Singh Rajya Sabha candidature) बना हुआ. पिछले कई दिनों से सियासी गलियारों इसी मसले पर लगाताचर चर्चा हो रही है. कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन जेडीयू ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. जेडीयू नेतृत्व की रणनीति राज बनी हुई है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि सही समय निर्णय लिया जायेगा और आपको सूचना दी जायेगी. वही पार्टी के अन्य नेता भी खुलकर कुछ नहीं बो रहे हैं. वे सीएम नीतीश के पाले में गेंद डाल देते हैं. अभी भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच पटना में आज सीएम हाउस में एक अहम बैठक हो रही है. इस पर सबकी नजर है.
ये भी पढ़ें: RCP पर फंस गए नीतीश: जो भी लेंगे फैसला.. JDU के एक गुट का नाराज होना तय!
सीएम के पाले गेंद:सीएम हाउस में बैठक से पहले जेडीयू मुख्यालय में एक बैठक हुई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे. यहां निकलकर वे सीएम हाउस में होने वाली बैठक के लिए रवाना हो गये. उससे पहले आरसीपी सिंह की राज्यसभा उम्मीदवारी से संबंधित मीडिया कर्मियों के सवाल पर उन्होंने पल्ला झाड़ने वाला जवाब दिया. ललन सिंह ने कहा कि फिलहाल इस बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है. इस पर फैसला सीएम नीतीश कुमार फैसला लेंगे. अब देखना है कि सीएम हाउस में रही बैठक में आरसीपी सिंह पर क्या निर्णय होता है. अब देखना है कि जेडीयू आरसीपी को एक बार उच्च सदन के सदस्य बन पाते या नहीं.
जेडीयू खेमे में नाराजगी: आरसीपी सिंह का राजनीतिक भविष्य अधर में है. नीतीश कुमार ने अब तक राज्यसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. दरअसल, जदयू खेमे में इस बात को लेकर नाराजगी है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल पार्टी को समानुपातिक प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. नीतीश कुमार की इच्छा के विरुद्ध आरसीपी सिंह ने भाजपा के सांकेतिक प्रतिनिधित्व को स्वीकार कर लिया था. इसी बात से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी है. जेडीयू के प्रत्याशी की घोषणा में विलंब का सबसे बड़ा कारण भी यही है.
ललन सिंह वर्सेस आरसीपी सिंह :आरसीपी सिंह पिछले 28 सालों से नीतीश कुमार के साथ हैं तो वहीं ललन सिंह उनसे भी पहले से नीतीश कुमार से जुड़े हुए हैं. हालांकि बीच में ललन सिंह जरूर विद्रोही हो गए थे. इसके बावजूद ललन सिंह की नीतीश कुमार से नजदीकियां को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. केंद्र में जब से आरसीपी सिंह मंत्री बने हैं, तब से ललन सिंह उनसे नाराज हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव से लेकर पार्टी के कई कार्यक्रमों को लेकर भी विरोधाभास दोनों नेताओं का सामने आ चुका है.