बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Samaj Sudhar Abhiyan: मुजफ्फरपुर विवाद को निपटाने की कोशिश, उमेश कुशवाहा ने JDU नेताओं के साथ की बैठक - etv bharat

मुजफ्फरपुर में समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) यात्रा के दौरान जेडीयू कार्यकर्ता आपस में भी भिड़ गए थे. जिसे लेकर उमेश कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर के सभी नेताओं के साथ बैठक की, लेकिन ये बैठक भी काफी हंगामेदार रही. पढ़ें पूरी खबर..

उमेश कुशवाहा ने जेडीयू नेताओं के साथ बैठक की
उमेश कुशवाहा ने जेडीयू नेताओं के साथ बैठक की

By

Published : Dec 30, 2021, 3:55 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार अभियान यात्रा में मुजफ्फरपुर में हुए हंगामे को लेकर गुरुवार को जेडीयू कार्यालय में बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जेडीयू नेताओं के साथ बैठक की (Umesh Kushwaha holds meeting with JDU leaders). बैठक में मुजफ्फरपुर के सभी नेताओं को बुलाया गया था. पटना कार्यालय कर्पूरी सभागार में बैठक काफी हंगामेदार रही. हालांकि, ना तो मुजफ्फरपुर के नेता और ना ही प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा इस पर कुछ बोलने को तैयार हुए. मुजफ्फरपुर के सभी नेताओं के साथ बैठक पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को लेकर यह बैठक की गई है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: देखिए किस तरह मुजफ्फरपुर में आग बबूला हुए नीतीश कुमार, ये थी वजह..

समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर में जेडीयू नेताओं का हंगामा (Ruckus of JDU leaders in Muzaffarpur) हुआ था. मुजफ्फरपुर में जेडीयू नेता आपस में ही भिड़ गए थे. मीडियाकर्मियों द्वारा कवर करने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी भी जताई थी. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर हंगामे मामले पर बैठक की. मुजफ्फरपुर से सभी नेताओं को यहां बुलाया था. कर्पूरी सभागार में काफी हंगामेदार बैठक हुई. हालांकि, मीडिया को बैठक में जाने की अनुमति नहीं थी.

उमेश कुशवाहा ने जेडीयू नेताओं के साथ बैठक की

बैठक में एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाया गया. हालांकि, बैठक के बाद मुजफ्फरपुर के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बाहरी लोग आ गए थे और वही हंगामा कर रहे थे. यहां भी कोई हंगामा नहीं हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी कहा कि संगठन के लिए ही बैठक की गई है.

ये भी पढ़ें-कानून व्यवस्था के सवाल पर इस तरह भड़के CM नीतीश, देखें VIDEO

मुजफ्फरपुर हंगामा मामले के बाद पार्टी कार्यालय में विवाद को निपटाने की कोशिश प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से की गई, लेकिन मुजफ्फरपुर के पार्टी के नेताओं के तेवर कुछ अलग दिख रहे थे. हालांकि, बैठक के बाद सभी नेता कुछ भी बोलने से बचते दिखे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details