पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार अभियान यात्रा में मुजफ्फरपुर में हुए हंगामे को लेकर गुरुवार को जेडीयू कार्यालय में बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जेडीयू नेताओं के साथ बैठक की (Umesh Kushwaha holds meeting with JDU leaders). बैठक में मुजफ्फरपुर के सभी नेताओं को बुलाया गया था. पटना कार्यालय कर्पूरी सभागार में बैठक काफी हंगामेदार रही. हालांकि, ना तो मुजफ्फरपुर के नेता और ना ही प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा इस पर कुछ बोलने को तैयार हुए. मुजफ्फरपुर के सभी नेताओं के साथ बैठक पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को लेकर यह बैठक की गई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: देखिए किस तरह मुजफ्फरपुर में आग बबूला हुए नीतीश कुमार, ये थी वजह..
समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर में जेडीयू नेताओं का हंगामा (Ruckus of JDU leaders in Muzaffarpur) हुआ था. मुजफ्फरपुर में जेडीयू नेता आपस में ही भिड़ गए थे. मीडियाकर्मियों द्वारा कवर करने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी भी जताई थी. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर हंगामे मामले पर बैठक की. मुजफ्फरपुर से सभी नेताओं को यहां बुलाया था. कर्पूरी सभागार में काफी हंगामेदार बैठक हुई. हालांकि, मीडिया को बैठक में जाने की अनुमति नहीं थी.