पटना:चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) के ऐलान के बाद जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है, बहुदलीय व्यवस्था है. लोगों को पार्टी बनाने का अधिकार है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों के पार्टी में प्रशांत किशोर थे और पार्टी से निकलकर गए तो वो अपनी पार्टी बना रहे हैं, जिसके लिए उन्हें शुभकामनाएं है.
ये भी पढ़ें-बोले प्रशांत किशोर - लालू और नीतीश के लंबे शासन के बावजूद बिहार पिछड़ा राज्य
पीके के आरोपों पर उमेश कुशवाहा:प्रशांत किशोर के आरोप नीतीश कुमार के शासन में भी विकास नहीं हुआ है इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि देश दुनिया के लोग जानते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कितना काम हुआ है, विकास हुआ है, बिहार आगे बढ़ा है, विकसित हुआ है, यह किसी से छिपा नहीं है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम उनको शुभकामनाएं देते हैं, पार्टी बनाएं आगे बढ़े.