बिहार

bihar

ETV Bharat / city

उमेश कुशवाहा का चिराग पासवान पर हमला- 'बेहतर होता कि वो अपना समय पार्टी को ठीक करने में लगाते' - etv bihar

पटना में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) ने चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार बचाओ मार्च निकाला. जिस पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 'बिहार में विकास हो रहा है, चिराग अपनी पार्टी पर ध्यान दें.'

चिराग पासवान पर उमेश कुशवाहा का हमला
उमेश कुशवाहा का चिराग पासवान पर हमला

By

Published : Feb 15, 2022, 5:24 PM IST

पटना:बिहार में कानून व्यवस्था (Law and Order in Bihar) को लेकर एलजेपी रामविलास ने पटना में बिहार बचाओ मार्च(Bihar Bachao March) निकाला. जिसका नेतृत्व चिराग पासवान ने किया. बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर यह मार्च निकाला गया. इस दौरान चिराग पासवान के मार्च पर लाठीचार्ज भी हुआ और उन्हें हिरासत में भी लिया गया. जेडीयू ने चिराग पासवान के मार्च पर निशाना साधते (Umesh Kushwaha attacks Chirag Paswan) हुए कहा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.

ये भी पढ़ें-'जितनी पुलिस लगाकर हमारे कार्यकर्ताओं को रोका गया, उतनी क्राइम रोकने में लगाई होती तो बिहार का ये हाल नहीं होता'

''रामविलास पासवान के कारण चिराग पासवान को विरासत में पार्टी मिली थी, लेकिन उनकी तानाशाही के कारण ही पार्टी टूट गई और बंगला जल गया. बेहतर होता कि वो अपना समय पार्टी और बंगला को ठीक करने में लगाते. सरकार के कामकाज को लेकर बोलने का उनका कोई औचित्य नहीं है.''-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ठीक-ठाक ढंग से सरकार चल रही है. पिछले 15-16 सालों ने विकास के कई काम हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं, उन पर जनता को भरोसा है और यह जनता की सरकार है. लेकिन, चिराग पासवान सीधे ऊपर से आए हैं इसलिए उन्हें कुछ पता नहीं चल रहा है उनका आरोप ही बेतुका है, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.

बता दें कि लॉ एंड ऑर्डर समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर एलजेपी आर ने मार्च निकाला है. वहीं, पटना में राजभवन जाने के क्रम में चिराग पासवान के समर्थक बेकाबू हो गये. इसके बाद पुलिस ने मार्च पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने सांसद चिराग पासवान को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने लोजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें-चिराग पर जमकर बरसे सम्राट चौधरी, कहा- 'राष्ट्रपति शासन की मांग बेकार, बिहार में सुशासन की सरकार'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details