पटना:राजधानी पटना के रूपसपुर पुलिस को स्मैक और गांजा तस्करीमामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पाटलिपुत्र स्टेशन (Patliputra Station) के पास से छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें दो महिलाओं को 74 पुड़िया स्मैक के साथ पकड़ा (Two Women Arrested With Smack In Patna) गया. जब्त स्मैक की कीमत लगभग 25 हजार रुपये बतायी जा रही है. वहीं, दोनों महिलाओं से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इस इलाके से पुलिस को लगातार स्मैक और गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी.
ये भी पढ़ें:पूर्णिया में 25 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से लाई गई थी खेप
पाटलिपुत्र स्टेशन के पास स्मैक के साथ दो गिरफ्तार:बता दें किरूपसपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाटलिपुत्र स्टेशन के पास स्मैक और गांजा की तस्करी का धंधा फल-फूल रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रूपसपुर थाना प्रभारी ने एक टीम को छापेमारी के लिए भेजा. इस टीम ने पाटलिपुत्र स्टेशन के आसपास छापेमारी की. इस दौरान दो महिलाओं के पास से 74 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है.