पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है.इसके बावजूद बिहार में शराब कारोबार का धड़ल्ले से जारी है.ताजा घटना में राजधानी पटना से सटे दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी पवार ग्रिड के पास छापेमारी कर पुलिस ने 110 पाउच विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने दो तस्करों को भी (Two Smugglers Arrested with foreign Liquor) गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर से साइबर ठग साकेत गिरफ्तार, UP में लगाया था 92 लाख का चूना
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर शाहपुर पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सरारी पावर ग्रिड के पास छापेमारी कर 110 पाउच विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि सरारी पवार ग्रिड के पास शराब के साथ दो तस्कर ऑटो पकड़ने का इंतजार कर रहा है.
'सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सरारी पवार ग्रिड के पास से दो युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के बैग की तलाशी ली गई तो 180 एमएल के 110 पाउच विदेशी शराब बरामद किया गया. कुल 19.8 लीटर शराब बरामद हुआ है. शराब के पाउच पर यूपी का लेबल लगा हुआ था. गिरफ्तार विकास कुमार बुधनी चक व दीपक कुमार बसुबागी थाना बाढ़ के निवासी हैं.'- सफीर आलम, थानाध्यक्ष