पटना (सिटी):राजधानी पटना में दो लोगों को गोली मारी (Two People Shot in Patna) दी गई.राघोपुर दियारा स्तिथ जुरावनपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी टोला इलाके में रास्ते में ओट निकालने को लेकर दो पड़ोसी आपस मे भिड़ गए, जिसमें एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के दो लोगों को गोली मार दिया. फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि उनका पोता घायल हो गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सुपौल में बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को दबोचा
रास्ते में ओट निकालने को लेकर फायरिंग:मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग में 55 वर्षीय राजीव रंजन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनका पोता विग्रह कुमार मामूली रूप से घायल है. राजीव की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गोलीबारी से गांव मे तनावपूर्ण माहौल है. सभी ग्रामीण एकजुट होकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
पटना में अपराधियों के हौसले हैं बुलंद:गौरतलब है कि राजधानी पटना में अपराधियों के मनोबल काफी बढ़ गए हैं. वो आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिन पहले की पटना जिले के मोकामा प्रखंड (Mokama Block In Patna) की घटना है. जहां सम्यागढ़ ओपी थाना क्षेत्र में खेत में फसल काटने (Dispute During Harvest In Mokama) के दौरान विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि झगड़े का रूप ले लिया. मारपीट के बाद दर्जनों राउंड फायरिंग हुई थी. लगभग 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई थी. पूरा मालपुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था. लोग दहशत में आ गए थे.