बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Crime In Patna : रास्ता विवाद को लेकर 2 लोगों को मारी गोली, 1 की मौत

पटना में दो पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष (Firing in Patna) की घटना सामने आई है. रास्ते मे ओट निकालने को लेकर हुए, विवाद में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के दो लोगों को गोली मार दी. घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उनका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

दो पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष
दो पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष

By

Published : Apr 8, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 7:39 PM IST

पटना (सिटी):राजधानी पटना में दो लोगों को गोली मारी (Two People Shot in Patna) दी गई.राघोपुर दियारा स्तिथ जुरावनपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी टोला इलाके में रास्ते में ओट निकालने को लेकर दो पड़ोसी आपस मे भिड़ गए, जिसमें एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के दो लोगों को गोली मार दिया. फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि उनका पोता घायल हो गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सुपौल में बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को दबोचा

रास्ते में ओट निकालने को लेकर फायरिंग:मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग में 55 वर्षीय राजीव रंजन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनका पोता विग्रह कुमार मामूली रूप से घायल है. राजीव की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गोलीबारी से गांव मे तनावपूर्ण माहौल है. सभी ग्रामीण एकजुट होकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

पटना में अपराधियों के हौसले हैं बुलंद:गौरतलब है कि राजधानी पटना में अपराधियों के मनोबल काफी बढ़ गए हैं. वो आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिन पहले की पटना जिले के मोकामा प्रखंड (Mokama Block In Patna) की घटना है. जहां सम्यागढ़ ओपी थाना क्षेत्र में खेत में फसल काटने (Dispute During Harvest In Mokama) के दौरान विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि झगड़े का रूप ले लिया. मारपीट के बाद दर्जनों राउंड फायरिंग हुई थी. लगभग 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई थी. पूरा मालपुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था. लोग दहशत में आ गए थे.

गोली मार कर युवक की हत्या:वहीं दूसरी घटना आलमगंज थाना क्षेत्र की है, जहां गुलजारबाग स्थित नीम की भट्ठी इलाके में वर्चस्व की लड़ाई के चलते अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी थी. मर्डर होने की वजह अवैध शराब के धंधे से जुड़ा हुआ बताया जा रहा था. मृतक की पहचान नीम की भट्टी निवासी रिशु कुमार उर्फ लाजो पासवान (35 वर्षीय) के रूप में हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-कटिहार: फसल को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो लोग घायल

ये भी पढ़ें-सुशासन में अपराधियों की बल्ले-बल्ले, खामियों के चलते जनता कर रही त्राहिमाम !

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 8, 2022, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details