पटना:बिहार में पूर्ण शराबबंदी(Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद शराब पीने वाले धड़ल्ले से शराब पी रहे हैं और बेचने वाले शराब बेच रहे हैं. पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद आए दिन शराब के नशे में झूमते लोग सड़कों पर गाहे-बगाहे मिल ही जाते हैं. हद तो तब हो गई जब जेल से छूटते ही एक ससुर अपने दामाद के साथ शराब पार्टी करने लगा. पुलिस ने जब शराब के अड्डे में छापेमारी की तो शराबियों (Two People Arrested In Patna) को धर दबोचा गया.
ये भी पढ़ें-नीतीश पर RJD विधायक का निजी हमला, कहा- 'नशा करते हैं बिहार के मुख्यमंत्री'
दरअसल, रामलगन मांझी एक दिन पहले ही बेऊर जेल से शराब मामले में छूटा था. जेल से छूटते ही ससुर (Father In Law Arrested For Drinking In Patna) अपने दामाद के साथ सीधे शराब पीने पहुंच गया. इसी दौरान फुलवारी शरीफ पुलिस की छापेमारी में ससुर रामलगन को दोबारा पकड़ लिया गया. पुलिस ने रामलगन की शराब पीने की जांच की तो 14 प्वाइंट अल्कोहल की मात्रा निकली. यहां ससुर शराब के नशे में अकेले नहीं पकड़ा गया है बल्कि दामाद भी पुलिस की हत्थे चढ़ गया. पुलिस की जांच में दामाद के अल्कोहल पीने की मात्रा 175 निकली है. अब ससुर दामाद दोनों जेल भेज दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: देखिए सरकार- शराब के नशे में पकड़े गए ठेकेदार को पुलिस दे रही है 'फुल इज्जत'
रामलगन मांझी के हाथों पर बेऊर जेल की मुहर लगी है. जिससे साफ पता चलता है कि, अभी जेल से बाहर आए इन जनाब को बहुत ज्यादा वक्त नहीं हुआ होगा. ऐसी मुहर जेल से छूटने वाले कैदियों को रिहाई के समय लगाई जाती है. जेल से छूटने की मुहर भी अभी हाथों से नहीं छूटी थी कि एक बार फिर से रामलगन पुलिस के चंगुल में फंस गया.
यह भी पढ़ें- गजबे का ज्ञान दे रहे हैं जीतन राम मांझी.. 'शरीफों की तरह रात में पीओ और चुपचाप सो जाओ'