पटना:पटना एम्स में नए कोरोना मरीज (Patna Corona Update) इलाज कराने के लिए लगातार आ रहे हैं. मंगलवार को 2 नए कोरोना मरीजों को भर्ती कराया गया है. पटना एम्स में कोरोना मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी होने लगी है. कोरोना की तीसरी लहर का कहर का असर दिखने लगा है. मंगलवार को एम्स में 2 नए कोरोना मरीज को इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें-एक्सपर्ट का दावा: बिहार की 80 फीसदी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित, जनवरी अंत तक पीक
नये मरीजों में बेलौना भोजपुर के सुरेन्द्र नाथ ओझा और माधुरी कुमारी न्यू जक्कनपुर पटना के शामिल हैं. वहीं, पटना एम्स नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने जारी कोरोना रिपोर्ट में बताया है कि एम्स में अब कुल 12 मरीजों का इलाज कोरोना वार्ड में चल रहा है.
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले के बीच अब राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखण्ड में एक साथ 21 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है. जहां, आईआईटी पटना, ईएसआईसी, एनएसएमसीएच, प्रखंड मुख्यालय, थाना परिसर, पीएनबी सहित भिन्न-भिन्न जगहों से 21 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद बिहटा के लोगो में कोरोना को लेकर दहशत है.
कोरोना संक्रिमित क्षेत्रों को सील कर उनके इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व आईआईटी पटना में हैदराबाद से आये पीएचडी के स्टूडेंट में कोरोना के लक्षण पाये गये थे. इसके बाद संस्था द्वारा बरती गई सावधानी से लोगों ने चैन की सांस ली थी. लेकिन, अचानक बिहटा प्रखण्ड स्थित ईएसआईसी, एनएसएमसीएच, प्रखण्ड मुख्यालय, थाना सहित पीएनबी बैंक में पदस्थापित लोगों की जांच की गयी. जिसमें, कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले.