बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पुलिस जीप से टकराई मोबाइल झपटकर भाग रहे बदमाशों की बाइक, जानिये फिर क्या हुआ..

राजधानी पटना में मोबाइल लूटने वाले गिरोह से लोग परेशान हैं. शहर के किसी न किसी इलाके से इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इधर, एक युवती से मोबाइल झपटकर भाग रहे दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं.

mobile snatchers arrested
mobile snatchers arrested

By

Published : Jan 10, 2022, 9:20 AM IST

पटना:पटना के बाईपास थाना क्षेत्र (Bypass police station area of Patna) से एक युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों की बाइक पुलिस की जीप से टकरा गयी. वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार (mobile snatchers arrested in Patna) कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण की बेलगाम रफ्तार तो इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए साग-सब्जियों की बढ़ी मांग

बताया जाता है कि बाईपास थाना क्षेत्र के महादेवस्थान के पास सड़क किनारे एक युवती खड़ी थी. उसी समय एक बाइक पर दो बदमाश पहुंचे और उससे मोबाइल झपटकर भागने लगे. भागने के क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिस की गश्ती जीप से टकरा गयी. इस हादसे में दोनों बदमाश मामूली रूप से जख्मी हो गये. वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मौका गंवाये बगैर दोनों बदमाशों पकड़ लिया और उन्हें इलाज के लिये नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.

देखें वीडियो

इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस उनसे इस प्रकार की अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है. पीड़िता अनीशा गोयनका ने बताया कि वह घर जाने के लिये भाई का इंतजार कर रही थी. तभी एक ही बाइक पर सवार दो युवक आये और मोबाइल छीनकर भागने लगे. इसी दौरान यह हादसा हो गया और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. दारोगा सतीश झा ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: वर्षों से सज रही नदौल में रेलवे ट्रैक पर सब्जी मंडी, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा!

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details