पटना: राजधानी पटना (Crime in Patna) में दो मोबाइल लुटेरों (Mobile Robber Arrested in Patna) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान चौक थाना क्षेत्र के कहार टोली निवासी अभिषेक और सौरभ के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-'ब्राह्मण विवाद' मांझी को मिला मुकेश सहनी का साथ, कहा- तूल देने की जरूरत नहीं है
दरअसल, बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास दो मोबाइल लुटेरों को स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार राजीव रंजन अपने घर की ओर आ रहे थे. तभी दो युवकों उनका मोबाइल फोन झपट लिया और भागने लगे. इस घटना को देख स्थानीय लोगों ने दोनों बदमाशों को युवक को खदेड़कर पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान वहां से पुलिस की गश्ती टीम भी पहुंच गई. पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों मोबाइल लुटेरों को पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें-मिलिए सुपौल की शिक्षिका स्मिता ठाकुर से... पढ़ाई के अनोखे अंदाज ने कर दिया फेमस