बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक की सेट्रिंग खोलने गए दो मजदूरों की मौत - etv bihar news

भागलपुर में सेप्टिक टैंक खोलते समय हादसा हुआ है. दो मजदूरों की मौत हो गई. एक मजदूर बेहोश हो गया जिसका इलाज चल रहा है. नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के सैदपुर गांव के राजपूत टोला की घटना बताई जा रही है. सेप्टिक टैंक की सेट्रिंग खोलने टैंक में उतरे तीन मजदूर हादसे का शिकार हो गए. टैंक की सेट्रिंग खोल रहे थे तभी दो मजदूरों की मौत हो गई.

भागलपुर में सेप्टिक टैंक खोलते समय हादसा
भागलपुर में सेप्टिक टैंक खोलते समय हादसा

By

Published : Sep 7, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 10:03 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में दो मजदूरों की मौत (Two Laborers Died In Bhagalpur) हो गई है. नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के सैदपुर गांव के राजपूत टोला में सेप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने टैंक में उतरे तीन मजदूर हादसे का शिकार हो गए. टैंक की सेट्रिंग खोल रहे थे तभी दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों मजदूरों की मौत के बाद एक मजदूर घायल हो गया. उसका इलाज सीएचसी गोपालपुर में किया जा रहा है. हालांकि तीसरे मजदूर की स्थिति डॉक्टरों द्वारा अभी ठीक बताई जा रही है. चिकित्सकों ने उसे ऑक्सीजन भी दिया है. सेप्टिक टैंक की सेट्रिंग खोलने टैंक में उतरे तीन मजदूर टैंक की सेट्रिंग खोलने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. दर्दनाक मौत मामला गोपालपुर के सैदपुर का है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में हादसा: शौचालय की टंकी में फंसे मजदूरों को बचाने गए दो युवकों की मौत

भागलपुर में सेप्टिक टैंक खोलते समय हादसा : मिली जानकारी के अनुसारनवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में एक घर की सेप्टिक टैंक की सेटरिंग खोलने के दौरान दो मजदूर की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरे मजदूर को बेहोशी की हालत में सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला गया और गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया. सैदपुर के राजपूत टोला में एक शिक्षक के घर में सेप्टिक टैंक की सेटरिंग खोलने के दौरान ये हादसा हुई. शिक्षक की पहचान निर्मल सिंह के रूप में हुई है. वहीं मृत व्यक्ति की पहचान राजीव पंडित (55) पिता स्वर्गीय श्री पंडित, दूसरा सिंटू शर्मा (25) पिता पवन शर्मा, वहीं जीवित व्यक्ति की पहचान मनोहर पंडित के रूप में हुई.

तीसरे घायल शख्स का चल रहा इलाज :मनोहर पंडित (35) का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में करवाया जा रहा है. घटनास्थल पर घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर बीडीओ वीना चौधरी, गोपालपुर सीओ राज किशोर प्रसाद, गोपालपुर थाना समेत पड़ोसी रंगरा थाना भी पहुंचे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह भी गोपालपुर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद दोबारा अस्पताल गए .मृत दो मजदूरों के शव को गोपालपुर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जहां पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव को सौंप दिया गया.


'एक पैखाना का टंकी बन रहा था, तीन लोग सेटरिंग खोल रहे थे. इसी को खोलने के क्रम में तीनों लोग टंकी में गिर गए. जैसे ही हमलोगों की सूचना मिली तो हमलोग मौके पर गए. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को निकाला गया, दो लोगों की मौत हो गई थी. तीसरे का इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति में सुधार है.'- डॉ सुधांशु, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी

गोपालपुर बीडीओ वीना चौधरी ने बताया कि पारिवारिक योजना के तहत पीड़ित परिवार को प्रखंड द्वारा 30 हजार के करीब दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 7, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details