बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: छेड़खानी के मामले को लेकर दो गुटों में झड़प, एक दर्जन से अधिक घायल - Two groups clash

होली के दिन गांव के एक युवती को रंग लगाने के बहाने कुछ लोग छेड़खानी करने लगे. इस पर युवती ने विरोध करते हुए अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया दिया. इसके बाद गांव के दो पक्षों

मारपीट
मारपीट

By

Published : Mar 30, 2021, 8:22 PM IST

पटना: दानापुर दियारा के अकिलपुर थाना इलाके में होली के दिन युवती के रंग लगाने और छेड़खानी को लेकर मारपीट, गोलीबारी और बमबारी हुई. छेड़खानी करने के लेकर विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट और 30 राउंड गोलीबारी, आधा दर्जन बमबारी में आधा दर्जन जख्मी हो गया.

इस घटना में जख्मी हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अहले सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट, गोलीबारी और बमबारी से गांव में तनाव कायम हो गया. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.

बताया जाता है कि होली के दिन गांव के एक युवती को रंग लगाकर छेड़खानी करने लगे. इस पर युवती ने विरोध करते हुए अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया दिया. सूचना मिलने के बाद मंगलवार को अहले सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट होने लगी और देखते ही देखते ही दोनों पक्ष के बीच गोलीबारी और बमबारी होने लगी. जिससे दोनों ओर से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये हैं.

ये भी पढ़ें:सीएम ने मंत्री नितिन नवीन के मां के निधन पर जताया दुख, कहा- परिवार के साथ है पारिवारिक संबंध

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व एक युवती के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी. बाद में पंचायत कर मामला को शांत कर दिया गया था. जिससे मनचलों का मनोबल बढ़ गया था और होली के दिन गांव के एक युवती को रंग लगाने के बहाने छेड़खानी करने लगे. इस पर युवती ने विरोध करते हुए अपने परिजनों को बताया दिया. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट, गोलीबारी और बमबारी किया गया.

पढ़ें:पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, सीएम ने दी श्रद्धांजलि, कल होगा अंतिम संस्कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 30-40 राउंड दोनों ओर से गोलीबारी और आधा दर्जन बमबारी किया गया है. जिससे गांव में दो गुटों के बीच तनाव कायम हो गया है. मारपीट और गोलीबारी की सूचना पर पंचायत के मुखिया दिनेश प्रसाद पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया और आगे किसी प्रकार का कोई मारपीट व विवाद नहीं करने को कहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की छेड़खानी के लेकर दो गुटों के बीच मारपीट, गोलीबारी और बमबारी किया गया है. उन्होंने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details