बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: मनेर के गंगा घाट पर डूबे दो दोस्त, SDRF ने एक को बचाया दूसरे की तलाश जारी - एसडीआरएफ

मनेर प्रखंड के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि मनेर के गौरया स्थान गंगा घाट में एक युवक डूबने की सूचना मिली है. एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में लगी हुई है.

Two friends drowned
Two friends drowned

By

Published : May 14, 2020, 7:02 PM IST

पटना: राजधानी से सटे मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान गंगा घाट पर नहाने के दौरान दो दोस्त डूब गए. ग्रामीणों ने उनमें से एक को किसी तरह बचा लिया, लेकिन दूसरे को बचाने में नाकाम रहे. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. लापता युवक की पहचान नीलकंठ टोला निवासी मितरेंद्र राय के 25 वर्षीय बेटे मनीष कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.

नहाने के दौरान हुआ हादसा
परिजनों का कहना है कि मनीष घर से बिना कुछ बताए ही घाट पर नहाने के लिए चला आया. नहाने के दौरान ही दोनों युवक गहरे पानी में चले गए. इसके बाद दोनों ही डूबने लगे, जिनमें से एक को ग्रामीणोंं ने बचाया लेकिन मनीष को डूबने से नहीं बचा सके. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन एसडीआरएफ को घटना की जानकारी दी. इसके बाद से एसडीएफ की टीम गंगा नदी में लड़के की तलाश में जुटी हुई है.

गौरैया स्थान गंगा घाट

एसडीआरएफ की टीम कर रही है युवक की तलाश
मनेर प्रखंड के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि मनेर के गौरया स्थान गंगा घाट में एक युवक डूबने की सूचना मिली है. एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में लगी हुई है. तीन दिन पहले ही इसी जगह तीन लड़के डूबे थे जिसमें से दो को ग्रामीणों ने बचा लिया था लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी.

मनीष कुमार की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details