बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में 2 DSP का ट्रांसफर, सुजीत कुमार चौधरी और जय प्रकाश सिंह का SDRF पटना में तबादला - etv news

बिहार में 2 DSP का तबादला (Two DSP Transferred in Bihar) कर दिया गया है. अधिसूचना के मुताबिक विशेष शाखा पटना के पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार चौधरी एसडीआरएफ पटना के उप समादेष्टा बनाये गये हैं. और रोहतास के जय प्रकाश सिंह भी एसडीआरएफ पटना के उप समादेष्टा बनाए गये हैं.

बिहार पुलिस सेवा
बिहार पुलिस सेवा

By

Published : May 21, 2022, 8:14 PM IST

पटना:गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा (Bihar Police Service) के अधिकारियों का तबादला किया है. दो DSP का तबादला कर दिया गया है. गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक विशेष शाखा पटना के पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार चौधरी एसडीआरएफ पटना के उप समादेष्टा बनाये गये हैं. सुजीत कुमार चौधरी बांका के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पटना के 173 दारोगा और इंस्पेक्टरों का किया तबादला

दो डीएसपी का तब्दला:रोहतास के जय प्रकाश सिंह भी एसडीआरएफ पटना के उप समादेष्टा (Deputy Commandant of SDRF Patna) बनाए गये हैं. इन दोनों अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार पुलिस को और मजबूती प्रदान होगी. दरअसल इन दिनों लगातार आईएएस, आईपीएस के साथ-साथ डीएसपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया जा रहा है. इसी कड़ी में दो डीएसपी का ट्रांसफर हुआ है.

ये भी पढ़ें-BPSC Paper Leak: निलंबित 8 BDO की दोबारा पोस्टिंग के सवाल पर बोले कानून मंत्री- 'CM नीतीश से पूछिए'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details