पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या (Number of Corona Infected in Bihar) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही अब इस महामारी का घातक रूप एक बार फिर देखने को मिल रहा है. पटना एम्स में इलाज के दौरान एक 21 वर्षीय युवक समेत दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत (Corona Infected Died in Patna AIIMS) हुई है. वहीं, 10 नए कोविड-19 मरीज को भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 4526 नए मरीज मिले, पटना बना हॉटस्पॉट
पटना एम्स में 10 नए कोरोना मेरीजों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पटना एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि शिवपुरी कॉलोनी भागलपुर निवासी 21 वर्षीय रितिक कुमार, पूर्णिया निवासी 59 वर्षीय देव ज्योति बोस की मौत कोरोना के इलाज के दौरान हो गई. इसके अलावा दो लोगों को कोरोना से स्वस्थ्य हो जाने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. शनिवार की देर शाम तक एम्स आइसोलेशन वार्ड में कुल 39 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था. पटना एम्स में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं.