पटनाःलालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्यऔर जीतनराम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी के बीच सोशल मीडिया पर चल रही लड़ाई गहराती जा रही है. अब यह लड़ाई मुद्दे, विकास आलोचनों से हटकर जाति तक पहुंच गई है. रोहिणी आचार्य पर हमला बोल रहीं दीपा ने एक अपनी जाति को लेकर ट्वीट करते हुए रोहिणी पर तंज कसा है.
दीपा के ट्वीट में क्या है?
दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य पर तंज कसते हुए कहा कि "हम तो मुसहर हैईयें हैं लेकिन मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है. करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर ग़रीबी पर लेक्चर देना कोई इनके से सीखे." बता दें कि इन दोनों के बीच सोशल मीडिया की लड़ाई काफी गहरा गई है. अब बस इसका ही इंतजार करना होगा, कि रोहिणी की ओर से इसका क्या जवाब आता है.
दीपा ने गलतियों पर कसा तंज
वहीं इससे पहले रोहिणी आचार्य के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर के द्वारा लॉक किए जाने के बाद दीपा ने रोहिणी के एक फेसबुक पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि "हई देखिए जी ई. रोहिणी के चिं-चिंआहट को ट्विटर रोक लगा दिहिस तो फ़ेसबुक पर ज्ञान देने लगीं. बेचारी छह लाइन हिन्दी ठीक से नहीं लिख पा रहीं हैं आउर जनता की चिंता अईसा है कि बिहार के लोग इनको ही मुख्यमंत्री बना दिए हो. काश पढ़ने के समय ई अच्छे से पढ़ती तो ई हाल ना होता." इसमें उन्होंने पोस्ट की गलतियों को मार्क कर दिया है.