पटना:बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) और मंत्री अशोक चौधरी के बीच बहस को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है. इसी मामले में राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य (Rabri Devi Daughter Rohini Acharya) ने ट्वीटर के जरिए अशोक चौधरी पर जमकर हमला बोला. लेकिन, अब इस विवाद में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी भी कूद पड़ीं हैं. दीपा मांझी ने ट्वीटर पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को दलित का अपमान करने पर मुंह नोचने की धमकी दे दी है.
ये भी पढ़ें-सदन में राबड़ी के बयान पर भड़के अशोक चौधरी, कहा- 'आपकी गाली सुनने के लिए नहीं बैठे हैं हम'
रोहिणी आचार्य ने आशोक चौधरी पर साधा निशाना:रोहिणी आचार्य ने ट्वीटर पर लिखा था- 'दुर्योधन जैसी जिसकी मानसिकता है, महिला को अपमानित करना ही जो शान समझता है…दलाल हो रहें हैं बेनकाब इसलिए सदन में कर रहे हैं बवाल.. पढ़ा लिखा बेरोज़गार छात्र ढूंढ रहे है. इनका दलाली का बुख़ार उतारने के लिए..दो अक्षर पढ़ क्या लिया , खुद को कालिदास का अवतार मान बैठा दुर्योधन के भांति पूरे सदन में महिला का अपमान करके अपने आप को पढ़ा लिखा बता रहा है बेशर्म..अपने बीवी को क्या बोलेगा जो पढ़ लिख कर बैंक घोटाला करती है ..आज जो सदन में खड़ा होकर बोल रहा है. लालू जी की कृपा से ही अपनी आवाज बुलंद कर रहा है फिर भी बेशर्मी देखे इसकी. विधानसभा अध्यक्ष का अपमान वाला मामला को दबाना चाहता है, इसीलिए दलाली का परिचय दे रहा है पढ़ी लिखी बैंक लुटेरी का पति. पल्टूराम की दलाली का फर्ज अदा कर रहा है इसलिए महिला का भी अपमान करके विधानसभा अध्यक्ष वाला मामला दबाने का साजिश कर रहा है.'