पटनाःइन दिनों ट्विटर पर खूब एक्टिव रहने वाली लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है. ट्विटर ने मेल कर रोहिणी को इस बात की जानकारी दी है. बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने रोहिणी के खिलाफ ट्विटर को शिकायत की थी.
बता दें कि लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और नीतीश सरकार पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं चूकती हैं. बीते दिनों से लगातार रोहिणी ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़ा कर रही हैं. साथ ही सीएम को कुर्सी छोड़ने के लिए चुनौती दे रही हैं.
सुशील मोदी ने की थी शिकायत
दरअसल, तेजस्वी यादव के सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि अच्छा होता कि वे पटना में अर्जित मकानों में अस्पताल बनाते. इसके बाद से रोहिणी ताबड़तोड़ ट्वीट के जरिए सुशील मोदी पर हमला बोल रही थी. सुशील मोदी को उन्होंने भगोड़ा तक कह दिया था. इसके बाद सुशील मोदी ने आपत्ति जताते हुए ट्विटर से इस बात की शिकायत की थी.
ट्विटर पर काफी एक्टिव थीं रोहिणी
बताते चलें कि रोहिणी आचार्य इन दिनों ट्विटर पर खूब एक्टिव थी, और कोरोना संकट सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रही थी. बीते दिनों लालू प्रसाद की एमबीबीएस डिग्रीधारी बेटियों पर सुशील मोदी ने कोरोना काल में सेवा देने को लेकर सवाल उठाया था, जिसके बाद रोहिणी ने ट्वीट कर 'मुंह ठुर देने' और 'लोलि छुड़ा देने' की बात कही थी. रोहिणी इस ट्वीट के बाद सुर्खियों में रही थी.