पटनाःबॉलीवुड के सुपरस्टारसलमान खान (Salman Khan) की मुंहबोली जुड़वा बहनें सबा-फराह (Twin Sisters Saba-Farah) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. जन्म से ही एक दूसरे से जुड़े दोनों बहनें सबा और फराह की सोमवार की सुबह अचानक तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए उन्हें पटना के उदयन अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया.
इसे भी पढ़ें-जुड़वां बहनें सबा और फराह ने पहली बार किया अपने मत का प्रयोग
मिली जानकारी के मुताबिक सबा-फराह को ब्रेन की समस्या है. हालांकि, डॉक्टरों की टीम अभी इलाज में लगी हुई है. जांच के बाद चीजें साफ हो पाएंगी. बता दें कि राजधानी पटना की रहने वाली सबा और फराह सिर से एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन्हें अपना मुंहबोली बहन मानते हैं. उन्होंने दोनों की वक्त-वक्त पर काफी मदद की है.