पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या एक बार फिर बीजेपी नेता सुशील मोदी पर भड़क गई हैं. दोनों के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है. दरअसल, इस बार सुशील मोदी राबड़ी देवी को लेकर लालू यादव पर हमला बोला तो रोहिणी सुशील मोदी को अनैतिक पाप करने वाला और इतिहास कलंकित करने वाला तक कह डाला.
यह भी पढ़ें -सुशील मोदी के ट्वीट पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना'
सुशील मोदी की इस बात पर भड़कीं रोहणी
दरअसल, सुशील मोदी ने आरजेडी सुप्रीम लालू यादव और राबड़ी देवी को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया कि 'घरेलू महिला राबड़ी देवी को सीधे मुख्यमंत्री बनवा कर क्या लालू प्रसाद संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था को दुरुस्त करने की " क्रांति " कर रहे थे?
सुशील मोदी के इस ट्वीट रोहिणी उनपर भड़क गईं और एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले. रोहिणी ने लिखा कि 'आपकी मानसिकता बता रही है घरेलू महिला या महिलाओं के प्रति कैसी आप की ओछी सोच है? जिसको मां बहनों का भी सम्मान करने का संस्कार नहीं वो नेता तो क्या ? इंसान कहलाने के लायक नहीं..! महिलाओं के प्रति, इसी घिनौनी सोच के कारण..डबल इंजन की सरकार ने..बालिका गृह कांड का अंजाम दिया. '
यह भी पढ़ें -
आज खुश तो बहुत होंगे NDA वाले! बस तीन ट्वीट और लालू की बेटी 'टांय-टांय फिस्स'