पटना:बिहार में पूर्ण शराब बंदी (Complete Liquor Ban) के बाद दूसरे राज्यों से शराबों की खेप आने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला पटना के फतुहां थाना क्षेत्र के एनएच-30 ए धोवा पुल के पास का है, जहां फतुहा थाना पुलिस (Fatuha Police Station) और उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम ने संयुक्त छापेमारी करते हुए ट्रक में छिपाकर ले जा रहे 157 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-'...तो नीतीश कुमार ने भी मान ही लिया कि बाएं-दाएं करके बिहार में जहरीली शराब की होती है तस्करी'
पुलिस को देखते ही मौके से ट्रक चालक और खलासी ट्रक को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि दनियावां से फतुहां की ओर जा रहे ट्रक में छापेमारी की गई. जिसमें 157 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया गया है.
शराब हिमाचल प्रदेश निर्मित है और ट्रक यूपी नंबर का है. फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस फरार चालक की तलाश करने और शराब माफिया का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-मछली के ट्रक में छिपाकर झारखंड से हो रही थी शराब की तस्करी, ऐसे खुला भेद
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban) कानून लागू किया जा सके, इसके लिए राज्य सरकार (State Government) ने कई कड़े कानून बनाए हैं. पिछले 5 साल में ढाई से तीन लाख लोग शराबबंदी कानून के तहत जेल जा चुके हैं. शराबबंदी लागू हो सके इसको लेकर पुलिस शराब पीने वाले लोगों की गिरफ्तारियां भी कर रही है. इसके साथ-साथ राज्य के अंदर और अन्य राज्यों के बड़े शराब माफियाओं की भी गिरफ्तारियां की गई है. इसके बाद भी बिहार में शराब के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है.
वहीं, बिहार में आए दिन किसी न किसी जिले में अवैध शराब पीने से लोगों को असमय मौत या आंखों की रोशनी गंवानी पड़ रही है. उसके बावजूद भी पूर्ण रूप से बिहार में शराबबंदी लागू नहीं हो पा रहा है. बिहार में शराब की होम डिलीवरी की बात सार्वजनिक तौर पर होती है, तस्कर भी पकड़े जाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सिर्फ दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई से ही पूर्ण शराब बंदी कानून लागू किया जा सकता है या राज्य सरकार को कुछ और सोचना होगा.