पटना:तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकाप्टर दुर्घटना (Helicopter crash in Coonoor) में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि (Tributes to CDS Bipin Rawat) दी जा रही है. बिहार के तमाम जिलों में लोगों ने उन्हें, उनकी पत्नी और 12 अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और जनरल बिपिन रावत के निधन को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया.
ये भी पढ़ें: CDS Bipin Rawat Death News : पीएम मोदी ने सीडीएस रावत और अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
पटना के मनेर में शहर से लेकर गांव तक शोक की लहर देखने को मिल रही है. उनके असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर कैंडिल मार्च निकाला गया. जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
उधर पटना के मसोढ़ी में बिपिन रावत की याद में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान सभी ने श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा. लोगों ने कहा कि जनरल बिपिन रावत देश के उत्कृष्ट सैनिक और सच्चे देशभक्त थे. भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूल सकता है.
कैमूर के भभुआ में भूतपूर्व सैनिकों ने विपिन रावत की याद में कैंडल मार्च निकाला. एकता चौक पर भूतपूर्व सैनिकों ने एक मिनट का मौन भी रखा. इस दौरान कैमूर के कैप्टन त्रिवेणी शाह ने भारत सरकार से हादसे की गहराई से जांच कराने की मांग की.
उधर, सीतामढ़ी में वेटरन्स इण्डिया सीतामढ़ी (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) की ओर से भी जनरल बिपिन रावत को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही हादसे में घायल वायु सेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की कुशलता और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई.