बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना एयरपोर्ट पहुंचा शहीद प्रदीप कुमार का पार्थिव शरीर, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि - etv bharat bihar

सीआरपीएफ के शहीद जवान प्रदीप कुमार सिंह का पार्थिव शरीर आज दिल्ली से पटना एयरपोर्ट लाया गया. इस दौरान अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी.

पटना
पटना

By

Published : Oct 27, 2021, 5:07 PM IST

पटना:बिहार के भोजपुर जिले के रामपुर निवासी शहीद प्रदीप कुमार सिंह (Martyr Pradeep Kumar Singh) का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) लाया गया. प्रदीप कुमार सिंह सीआरपीएफ (CRPF) में कार्यरत थे. उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में हुई थी. प्रदीप कुमार सिंह की मौत एक एक्सीडेंट के दौरान हुई थी.

ये भी पढ़ें-छपरा में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को नमन, शहीद स्मारक का हुआ अनावरण

शहीद प्रदीप कुमार सिंह का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर लाया गया. इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों ने भी उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. शहीद जवान प्रदीप कुमार सिंह के चाचा और मां पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. मां का रो-रोकर बुरा हाल था.

देखें वीडियो

''शहीद प्रदीप कुमार सिंह कोलकाता में थे और उनका तबादला छत्तीसगढ़ हुआ था, वहीं उन्हें जाना था. बीच में ही इस तरह की घटना हो गई. शहीद प्रदीप कुमार सिंह के दो बेटे हैं. जिनमें बड़ा बेटा 17 महीने का और छोटा बेटा 2 महीने का है.''-मनोज कुमार सिंह, शहीद के चाचा

ये भी पढ़ें-बिहार के लाल राहुल विशाखापट्टनम में शहीद, सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़

साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पिता भी आर्मी से रिटायर्ड रह चुके हैं. उनके एक भाई अमित कुमार सिंह अभी भी सीआरपीएफ में कार्यरत हैं. शहीद प्रदीप कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से उनके गांव रामपुर ले जाया गया है, जहां उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details