पटना: दीपावली (Diwali) के समय लोग एक-दूसरे को मिठाइयां गिफ्ट करते हैं. मुंह मीठा करा दिवाली सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन अब राजधानी पटना (Patna) में मिठाई गिफ्ट करने का चलन धीरे-धीरे कम हो रहा है. उसके स्थान पर भिन्न-भिन्न प्रकार और स्वाद के चॉकलेट पैक को गिफ्ट करने का ट्रेंड बढ़ने लगा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में शुरू हुई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आगे भी जरूरी: मुख्य न्यायाधीश
युवा वर्ग चॉकलेट गिफ्ट करने को लेकर काफी दिलचस्पी ले रहा है और दीपावली में अपने शुभचिंतकों का मुंह मीठा कराने के लिए चॉकलेट गिफ्ट कर रहे हैं. युवाओं में चॉकलेट गिफ्ट करने को लेकर जो ट्रेंड बढ़ा है, उसको देखते हुए दुकानदार भी विभिन्न रेंज, विभिन्न वैरायटी के खूबसूरत और आकर्षक चॉकलेट पैक अपनी दुकानों पर सजाए हुए हैं.
दुकान पर चॉकलेट पैक खरीद रही प्रिया ने बताया कि वह अपने भाई के लिए ड्राई फ्रूट एंड नट्स वाले चॉकलेट पैक खरीद रही हैं. उनके भाई दिल्ली में रहते हैं. इस दीपावली वह नहीं आ पा रहे हैं, ऐसे में वह चॉकलेट खरीद कर कुरियर करने वाली हैं. प्रिया ने बताया कि अगर वह मिठाई खरीदकर भेजतीं तो खराब होने का भी डर बना रहता है. दो-तीन दिन में मिठाइयों का स्वाद बदल जाता है.
चॉकलेट जल्दी खराब नहीं होते. उन्होंने बताया कि यंग जेनरेशन को मिठाईयों से ज्यादा चॉकलेट पसंद है. उनके भाई को भी चॉकलेट काफी पसंद है. प्रिया ने बताया कि अभी के समय किसी को गिफ्ट करने के लिए उनकी नजर में चॉकलेट बेस्ट ऑप्शन है.
हार्ट शेप वाले चॉकलेट पैक की खरीदारी कर रहे युवक अभिषेक ने बताया कि वह अपनी मंगेतर को दीपावली में गिफ्ट करने के लिए हार्ट शेप वाले चॉकलेट पैक खरीदे हैं. इसमें चॉकलेट बॉल हैं और उनकी मंगेतर को यह जरूर पसंद आएगा. अभिषेक ने बताया कि मिठाइयों में आजकल मिलावट की खबरें काफी आ रही हैं.