पटना:बिहार के राजधानी पटना में आईजीआईएमएस (IGIMS) के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान (Regional Eye Institute) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) कम होने के साथ ही आंखों के मरीजों (Eye Patients) की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकी, संस्थान में नए उपकरण लग जाने से आंख की जांच और ऑपरेशन में तेजी आई है.
यह भी पढ़ें -ऑनलाइन क्लास से बच्चों की आंखों पर हो रहा बुरा असर, नेत्र विशेषज्ञ बोले- ऐसे बरतें सावधानी
विभाग के हेड डॉ. विभूति प्रसन्न सिंहा के अनुसार, संस्थान में नए उपकरण आ जाने से इलाज करने कम समय लग रहा है. संस्थान में मौजूद ओसीटीए मशीन से रेटीना या रेटिना के पीछे बीमारी की जांच 5 मिनट में की जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के आंख में होने वाली बीमारी केराटॉकोनस की जांच के लिए भी यहां नए मशीन आया है. यह बीमारी बच्चों में होती है और इसमें पुतली खराब होने की डर ज्यादा रहता है लेकिन अब हमारे पास इस बीमारी के इलाज करने के लिए सी थ्रिया नाम का उपकरण आ गया है.
डॉ. विभूति ने बताया कि इस उपकरण से हम बच्चों के आंख में होने वाले एक केराटॉकोनस बीमारी का इलाज सरलता से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज भी संस्थान में 15 ऐसे नए मरीज आये जिनका इलाज हमने संस्थान में मौजूद नए उपकरण से किया है. ज्यादातर हमारे संस्थान में गरीब मरीज ही आते हैं और हम चाहते हैं कि उन्हें कम पैसे में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसको लेकर हमारा प्रयास जारी है.